हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: विद्यार्थियों ने परीक्षाओं का समय बढ़ाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

फाइनल ईयर की परीक्षाओं का समय बढ़ाने और प्रैक्टिकल परीक्षाओं को रद्द करवाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपा है.

Students submitted memorandum demanding extension of examinations date in bhiwani
Students submitted memorandum demanding extension of examinations date in bhiwani

By

Published : Sep 2, 2020, 7:30 PM IST

भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का समय बढ़ाने और प्रैक्टिकल परीक्षाओं को रद्द करवाने की मांग को लेकर इनसो छात्र नेता मनदीप सुई के नेतृत्व में अन्य विद्यार्थियों ने सीबीएलयू के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा.

इस मौके पर छात्र नेता मनदीप सुई ने कहा कि एक तरफ जहां कोविड महामारी के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. जिसके बावजूद भी सीबीएलयू कोरोना महामारी के संक्रमण को भुलाकर विद्यार्थियों की परीक्षाएं ले रहा है और वहीं, दूसरी तरफ अब प्रैक्टिकल परीक्षाओं को भी लेने की तैयारी में है.

इसी के विरोध में उन्होंने आज सीबीएलयू के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंप अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में समय बढ़ाने और प्रैक्टिकल परीक्षाओं को रद्द करवाने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने सीबीएलयू प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो छात्रों के साथ रणनीति बनाते हुए बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

आपको बता दें कि हरियाणा में राज्य सरकार से सहायता प्राप्त कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की लंबित परीक्षाएं सितंबर अंत तक आयोजित होंगी. अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में बताया. राज्य के सरकारी सहायता प्राप्त सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और परीक्षा नियंत्रकों की एक बैठक में ये फैसला किया गया.

ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के लंबित मामलों पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी मुख्य सचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details