भिवानी:महम गेट स्थित विद्या नगर में बड चौक का नाम छोटूराम के नाम करवाने की मांग को लेकर छात्र नेता प्रदीप काटिया के नेतृत्व में छात्रों ने जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान छात्र नेता प्रदीप कांटिया, निखिल, सुमी, मुनेश, नोनू, विपिन, सतेंद्र, साहिल मौजूद रहे.
भिवानी: महम में बड चौक का नाम सर छोटूराम करने की मांग - महम बड चौक का नाम छोटूराम मांग
महम गेट स्थित बड चौक का नाम छोटूराम करने की मांग को लेकर छात्र नेता प्रदीप काटिया के नेतृत्व में छात्रों ने जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
महम में बड चौक का नाम छोटूराम करने की मांग
छात्र नेता ने कहा कि उन्होंने पहले भी उपायुक्त से बड चौक का नाम छोटूराम के नाम करवाने की मांग की थी. लेकिन आज तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए उन्होंने दोबारा से मांगपत्र सौंपकर मांग की है. छात्र नेता प्रदीप काटिया और सभी विद्यार्थियों ने कहा कि अगर प्रशासन बड चौक पर सर छोटूराम की प्रतीमा और अन्य खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है तो वे सभी मिलकर इस खर्चें को वहन कर लेंगे.
ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, बड़े नेता ने छोड़ा साथ