भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जिले में 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट विद्यार्थी जो परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गये थे, ऐसे परीक्षार्थियों को एक रुपये विलंब शुल्क सहित 23 दिसंबर तक आवेदन करने का एक और अवसर दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के आवेदन बोर्ड कार्यालय में मूल रिकार्ड (दाखिला खारिज रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर, पेस्ट फाइल) चेक करवाते हुए ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे. विद्यालय मुखिया/प्रतिनिधि मूल रिकॉर्ड के साथ उसकी सत्यापित प्रति भी बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने होंगे.