भिवानी:छात्र संघर्ष समिति और युवा कल्याण संगठन ने स्कूल और कॉलेज को बंद किए जाने की मांग को लेकर भिवानी के एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान छात्र संघर्ष समिति के सदस्य और युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा कि कोरोना महामारी एक बार फिर से फैल रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने स्कूल और कॉलेज को खोलने का निर्णय लिया है, वो विद्यार्थियों और अध्यापकों के जीवन के साथ खिलवाड़ है.
कमल सिंह ने कहा कि स्कूल और कॉलेज में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सामान उपलब्ध नहीं है. ऐसे में विद्यार्थी और टीचरों का कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थय संगठन की गाइडलाइन के अनुसार नवंबर, दिसंबर और जनवरी में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होगा. इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल और कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है. जो विद्यार्थियों और टीचरों के जीव से खिलवाड़ है.