हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बार-बार तारीख बदलने से छूटी परीक्षा, CBLU में छात्रों ने किया प्रदर्शन

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा बीएड की परीक्षा की बार-बार तारीख बदलने पर परीक्षा से वंचित रहे विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रर्दशन करने के बाद वाइस-चांसलर को ज्ञापन सौंपा.

student protest

By

Published : Jun 24, 2019, 7:15 PM IST

भिवानी: बीएड की परीक्षा की तारीख बदलने को लेकर चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में विवाद छिड़ गया है. परीक्षा से वंचित रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनकी परीक्षा 21 जून को होनी थी जिसकी तारीख बदलकर 24 जून किया गया और सभी विद्यार्थियों को यह तारीख बताई गई. उसके बाद एक बार फिर 24 जून की बजाय 23 जून को परीक्षा की तिथि तय की गई.

बार-बार तारीख बदलने से छूटी परीक्षा, CBLU में छात्रों ने किया प्रदर्शन.

इससे विद्यार्थियों को परीक्षा की सही तिथि मालूम नहीं होने के कारण पेपर छूट गया. जब ये विद्यार्थी आज 24 जून को परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वह परीक्षा तो 23 जून को हो चुकी है तो ऐसे में विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए. वहीं दोबारा परीक्षा करवाने की मांग को लेकर सभी छात्र चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से मिले. वाइस चांसलर के सामने छात्रों ने ज्ञापन पत्र के माध्यम से जल्दी परीक्षा करवाने की मांग रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details