भिवानी: प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना का लाभ उठाने के लिए रेहड़ी और फड़ संचालकों को सीएससी सेंटर में ऑनलाइन आवेदन करना होगा. नगर परिषद प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जिन रेहड़ी और फड़ वालों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं. उनको स्थानीय महम रोड़ पर स्थित बाल भवन स्कूल में 10 से 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक अपना आवेदन ऑनलाइन करवाना होगा. इसके लिए 50 रुपये का शुल्क लगेगा.
उन्होंने बताया कि जिन रेहड़ी और फड़ संचालकों ने लोन के लिए अप्लाई करना है. वे अपने साथ अपना सर्टिफिकेट, वोटर कार्ड, आधार कार्ड और बैंक की पासबुक की प्रति जरूर साथ लेकर जाएं. उन्होंने बताया कि यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या होती है तो वो अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 19 में संपर्क कर सकते हैं.