भिवानी:यहां के भीम स्टेडियम में हरियाणा राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के दौरान कुछ बेहद रोचक मुकाबले देखने को मिले.
इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक घनश्याम दास सर्राफ पहुंचे.
ये भी पढ़े- Road Safety World Series: पांच मैचों में चौथी जीत के साथ इंडिया लेजेंड्स ने मारी सेमीफाइनल में एंट्री
खिलाडियों को संबोधित करते हुए घनश्याम दास सर्राफ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं. हरियाणा में खिलाडियों को विभिन्न नौकरियों में आरक्षण दिया गया है.
उन्होंने कहा कि भिवानी नगरी विश्व में खेल नगरी के रूप में अपनी पहचान रखती है. यहां के खिलाडियों ने विभिन्न खेलों में अपना नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़े- झज्जर: किसान विरोध के चलते बीजेपी-जेजेपी नेताओं ने गुरुकुल वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम रद्द किया
इस अवसर पर क्रीडा भारती संगठन के संगठन मंत्री उमेश भी पहुंचे. प्रतियोगिता के आयोजक सचिव कृष्ण ढांडा ने बताया कि आज हुए मुकाबलों में महिला वर्ग में हिसार व अंबाला के बीच हुए मुकाबले में हिसार, करनाल व दादरी के बीच हुए मुकाबले में दादरी, सोनीपत व रोहतक के बीच हुए मुकाबले में रोहतक, सिरसा व जींद के बीच हुए मुकाबले में जींद की टीम ने जीत हासिल की.
वहीं, पुरूष वर्ग में भिवानी व पलवल की टीम के बीच हुए मुकाबले में भिवानी, सिरसा व जींद के बीच हुए मुकाबले में सिरसा, दादरी व कुरूक्षेत्र के बीच हुए मुकाबले में दादरी और गुरूग्राम तथा हिसार के बीच हुए मुकाबले में हिसार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.