हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में स्टेट लेवल क्रिकेट महाकुंभ शुरू, 36 टीमें पहुंची - bhiwani college cricket tournament

भिवानी में स्टेट लेवल की इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है. इसमें प्रदेश भर के 36 कॉलेजों की टीमों के बीच 6 दिन मुकाबले चलेंगे.

bhiwani cricket tournament
bhiwani cricket tournament

By

Published : Mar 1, 2020, 5:22 PM IST

भिवानी: जिले में राज्य स्तर का क्रिकेट महाकुंभ शुरू हो गया है, जो अगले 6 दिन तक चलेगा. इस महाकुंभ में प्रदेश भर के 36 कॉलेजों के करीब एक हजार बच्चे यहां पहुंचे हैं. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम महेश कुमार ने मैदान में दो-दो हाथ करके किया और कहा कि खेलों से शरीर फिट होता है और उसके बाद दिमाग जिस व्यक्ति का शरीर व दिमाग फिट होगा, वहीं अपने समाज व देश के प्रति ड्यूटी को सही से निभा पाता है.

बता दें कि हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से भिवानी के राजकीय कॉलेज में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू किया गया है. स्टेट लेवल की ये इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता 6 दिन चलेगी. पहले दिन 36 कॉलेजों की टीमें यहां पहुंची. शारीरिक शिक्षक वजीर गोयत ने बताया कि राजकीय कॉलेज, भीम स्टेडियम व जी लिट्रा स्कूल में ये प्रतियोगिता करवाई जाएगी.

भिवानी में स्टेट लेवल क्रिकेट महाकुंभ शुरू, 36 टीमें पहुंची.

इस अवसर पर एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा स्टेट लेवर पर हर खेल की प्रतियोगिता करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है. खेलों से शरीर फिट होता है और शरीर फिट होने पर दिमाग फिट होता है. ऐसे में जो व्यक्ति शरीर व दिमाग से फिट होगा, वही व्यक्ति अपने समाज व देश के प्रति जिम्मेदारी को सही से निभाता है.

ये भी पढ़ें-गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details