भिवानी: हरियाणा में साल 2021 में खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए खेल मंत्री संदीप सिंह जोरों- शोरों से जागरूकता अभियान में लगे हुए हैं. वहीं, हरियाणा के प्रत्येक जिले में कोरोना के चलते स्टेडियमों में बनाई गई कच्ची मंडियों की वजह से स्टेडियम के हालात खस्ता हैं.
खस्ताहाल स्टेडियम
भिवानी जिले के गांव तिगड़ाना में भी स्टेडियम में कच्ची मंडी बनाई गई थी, लेकिन उसके बाद बचा हुआ अनाज को स्टेडियम में वैसे का वैसे छोड़ दिया गया है. जिसके कारण स्टेडियम की हालत इन दिनों काफी खस्ताहाल है, जिसके चलते खिलाड़ियों को अभ्यास करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फुटबॉल ग्राउंड में पानी भरा हुआ है. स्टेडियम में शौचालय की सुविधा नहीं है. खिलाड़ी खुले में शौच करने को मजबूर हैं. स्टेडियम में जगह-जगह गड्ढे बने हैं, जिससे चलते खिलाड़ियों में गिरने का डर बना रहता है.
खुद बनाया मैदान
गांव के खिलाड़ियों ने हॉकी के लिए खुद ग्राउंड तैयार किया है. जिसमें वे प्रैक्टिस करते हैं. गांव के कुछ युवाओं ने खेत की जमीन बराबर कर उसे मैदान का आकार दिया है.