भिवानी: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को एसबी-89 स्कीम के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर बैटरी चलित स्प्रे पंप पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे.
सहायक कृषि अभियन्ता नसीब धनखड़ ने ये जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति की स्कीम एसबी-89 के तहत भिवानी जिले में बैटरी चलित स्प्रे पंप पर अनुदान हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रेलवे खिलाड़ियों के लिए भिवानी में कराटे और योगा एकेडमी की शुरूआत