हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हादसों को न्योता दे रहे स्पीड ब्रेकर्स, वाहन चालक परेशान - भिवानी में राष्ट्रीय राजमार्ग 148

भिवानी में राष्ट्रीय राजमार्ग-148 पर बने स्पीड ब्रेकर्स ने लोगों के साथ ही वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी है. वाहन चालकों का कहना है कि स्पीड ब्रेकर्स होने से हादसों में बढ़ोत्तरी हो रही है.

Speed breakers in Bhiwani
हादसों को न्योता दे रहे स्पीड ब्रेकर्स

By

Published : Aug 21, 2022, 2:57 PM IST

भिवानी :कहा जाता है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी, कुछ इसी तरह हादसों को निमंत्रण देने के लिए स्पीड ब्रेकर (Speed breakers in Bhiwani) काफी है. जगह-जगह बने स्पीड ब्रेकर से अगर ध्यान हट जाए तो जान पर बन आती है. वहीं बात अगर करें राष्ट्रीय राजमार्ग भिवानी की तो राष्ट्रीय राजमार्ग-148 भिवानी-हांसी रोड पर (National Highway 148 Bhiwani Hansi Road) बने बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर खतरे का सबब बने हुए हैं. यहां जरा सी भी असावधानी आप पर भारी पड़ सकती है.

इन ब्रेकर्स में न तो कोई निशानदेही की गई है और न ही कोई जेब्रा लाइन बनाई गई है. स्पीड ब्रेकर्स बनने से वाहन चालक तो परेशान (Speed breakers problems) हैं ही साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें कि भिवानी-हांसी रोड पर प्रेमनगर गांव और जाटू लोहारी गांव भिवानी में बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर्स बनाए गए हैं.

हादसों को न्योता दे रहे स्पीड ब्रेकर्स

इन स्पीड ब्रेकर्स पर वाहन चालकों को अलर्ट करने के लिए न कोई निशानदेही की गई है और न ही कोई जेब्रा लाइन बनाई गई हैं, जिसके चलते तेज गति से रहे वाहन को ब्रेकर्स न दिखने की वजह से या ऐन वक्त पर ब्रेक न लगने से हादसों में भी बढ़ोत्तरी होती है. वहीं अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रहा वाहन भी अनियंत्रित हो जाता है.

भिवानी में स्पीड ब्रेकर बनी समस्या:वाहन चालकों का कहना है कि रात के समय तो खतरा और भी बढ़ जाता है, क्योंकि सामने से आ रहे वाहन की लाइट लगने के कारण दूसरी तरफ का कुछ दिखाई नहीं देता, जिससे स्पीड ब्रेकर का पता नहीं चलता है और वाहन क्षतिग्रस्त हो जाता है. वाहन चालकों ने कहा कि यहां पर जेबरा लाइंस और अलर्ट करने के लिए निशानदेही की जानी चाहिए जिससे नुकसान और हादसों से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details