भिवानी :कहा जाता है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी, कुछ इसी तरह हादसों को निमंत्रण देने के लिए स्पीड ब्रेकर (Speed breakers in Bhiwani) काफी है. जगह-जगह बने स्पीड ब्रेकर से अगर ध्यान हट जाए तो जान पर बन आती है. वहीं बात अगर करें राष्ट्रीय राजमार्ग भिवानी की तो राष्ट्रीय राजमार्ग-148 भिवानी-हांसी रोड पर (National Highway 148 Bhiwani Hansi Road) बने बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर खतरे का सबब बने हुए हैं. यहां जरा सी भी असावधानी आप पर भारी पड़ सकती है.
इन ब्रेकर्स में न तो कोई निशानदेही की गई है और न ही कोई जेब्रा लाइन बनाई गई है. स्पीड ब्रेकर्स बनने से वाहन चालक तो परेशान (Speed breakers problems) हैं ही साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें कि भिवानी-हांसी रोड पर प्रेमनगर गांव और जाटू लोहारी गांव भिवानी में बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर्स बनाए गए हैं.