भिवानी: दिव्यांगों के हितों को ध्यान में रखते हुए PCCAI कार्यालय में एक विशेष बैठक हुई. इस बैठक में PCCAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने बताया कि हाल ही में उनकी बैठक BCCAI के पदाधिकारियों के साथ हुई थी. जिसमें चार देशों की संस्थाएं शामिल रही. उनमें से PCCAI भी शामिल हैं.
दिव्यांग खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्ड कप दिव्यांग खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्ड कप
इस दौरान लोहिया ने बताया कि अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. इन दो अहम बैठकों का सकारात्मक परिणाम निकला है. BCCI ने अब चारों संस्थाओं को एक मंच पर लाने का फैसला किया है. इन चारों संस्था के दिव्यांग खिलाड़ी अब दिव्यांग वर्ल्ड कप लंदन में खेल सकेंगे.
BCCI ने दिखाई हरी झंडी
वहीं उन्होंने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ी ये क्रिकेट 'दिव्यांग वर्ल्ड कप ऑल इण्डिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दफिजिकल चैलेंज' के बैनर तले खेलेंगे. BCCI ने इसे हरी झंडी दे दी है और जल्द ही देश की दिव्यांग टीम लंदन में होने वाले दिव्यांग वर्ल्ड कप को खेलेगी.
PCCAI कार्यालय में विशेष बैठक दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा प्लेटफॉर्म
देश में दिव्यांग जगत का एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. इससे देश के दिव्यांग खिलाड़ियों को मजबूती मिलेगी और उनकी प्रतिभा को एक बड़ा प्लेटफॉर्म भी मिलेगा. अब ये दुनिया को दिखा पाएंगे कि भले ही उनके हाथ,पांव नहीं हैं लेकिन उनके पास फिर भी आसमान में गेंद उछालने का हौसला है और ये भी किसी से कम नहीं हैं.