हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 24 अप्रैल से एक मई तक चलेगा विशेष अभियान, जानिए कैसे उठायें फायदा - Special campaign for Kisan Credit Card in haryana

हरियाणा में किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Cradit Card Yojana) बनवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. 24 अप्रैल से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत जिन किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाये जायेंगे. ये मौका विशेष रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को मिलेगा.

किसान क्रेडिट कार्ड विशेष अभियान हरियाणा
किसान क्रेडिट कार्ड विशेष अभियान हरियाणा

By

Published : Apr 22, 2022, 5:46 PM IST

भिवानी: किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की गई किसान क्रेडिट योजना (Kisan Credit Card Scheme) का फायदा अभी भी हर किसान नहीं उठा पा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि किसानों को इसकी पूरी जानकारी नहीं है. छोटे किसान लोन के डर से भी क्रेडिट कार्ड से बचते हैं. बहुत से ऐसे किसान हैं जो आर्थिक अभाव में अच्छी खेती नहीं कर पाते. ऐसे लोग किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाकर इस समस्या से निपट सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 24 अप्रैल से एक मई तक समस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का एक विशेष अभियान (Special campaign for Kisan Credit Card in haryana) चलाया जायेगा.

इस बारे में जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर नरेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पांच दिनों में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. भिवानी जिले में लगभग 1.42 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं. जिले में अभी तक लगभग 1.51 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान योजना का कोई लाभार्थी रहता है, तो वह 24 अप्रैल 2022 को विशेष ग्राम सभा या अपनी बैंक शाखा से पांच दिनों के अंदर संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकता है. जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं, वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी जमाबंदी रिपोर्ट व फसल ब्योरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 24 अप्रैल से एक मई तक चलेगा विशेष अभियान

इस अभियान के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु एक सरल फॉर्म भी जारी किया गया है. जिले के संबंधित विभागों को भी इस योजना की जानकारी किसानों तक स्वयं सहायता समूह व ग्राम पंचायत के माध्यम से पहुचाने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं. राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के संबंध में जमीन के रिकॉर्ड सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं.

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना- किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को एक क्रेडिट कार्ड दिया जाता है. इस कार्ड के जरिए किसान 1 लाख 60 हजार का का लोन ले सकते हैं. इस पैसे से किसान अपनी खेती ज्यादा बेहतर तरीके से से कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के अलावा किसान अपनी फसल का बीमा भी करा पायेंगे. हाल ही में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पशु पालक तथा मछुआरों को भी शामिल किया गया है.

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 4 फीसदी ब्याज पर 3 लाख तक का लोन लिया जा सकता है. इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी अब सरल कर दी गई है. यह क्रेडिट कार्ड ज्यादातर छोटे किसानों को ही दिये जाते हैं. इस योजना के जरिए कृषि, मत्स्य पालक तथा पशुपालक क्षेत्रों के किसानों की ऋण आवश्यकता पूरी की जा सकती हैं.

इस योजना के तहत जो किसान अपना क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं वो अपने सभी दस्तावेज लेकर नजदीकी बैंक में जा सकते हैं. बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana) का आवेदन फॉर्म लेना होगा. आवेदन फॉर्म को लेने के बाद सभी जानकारी भरने के बाद उसे जमा कर दें. आवेदन को सत्यापित करने के बाद कुछ दिनों के अंदर बैंक किसान क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details