भिवानी: किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की गई किसान क्रेडिट योजना (Kisan Credit Card Scheme) का फायदा अभी भी हर किसान नहीं उठा पा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि किसानों को इसकी पूरी जानकारी नहीं है. छोटे किसान लोन के डर से भी क्रेडिट कार्ड से बचते हैं. बहुत से ऐसे किसान हैं जो आर्थिक अभाव में अच्छी खेती नहीं कर पाते. ऐसे लोग किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाकर इस समस्या से निपट सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 24 अप्रैल से एक मई तक समस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का एक विशेष अभियान (Special campaign for Kisan Credit Card in haryana) चलाया जायेगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर नरेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पांच दिनों में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. भिवानी जिले में लगभग 1.42 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं. जिले में अभी तक लगभग 1.51 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान योजना का कोई लाभार्थी रहता है, तो वह 24 अप्रैल 2022 को विशेष ग्राम सभा या अपनी बैंक शाखा से पांच दिनों के अंदर संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकता है. जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं, वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी जमाबंदी रिपोर्ट व फसल ब्योरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं.
इस अभियान के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु एक सरल फॉर्म भी जारी किया गया है. जिले के संबंधित विभागों को भी इस योजना की जानकारी किसानों तक स्वयं सहायता समूह व ग्राम पंचायत के माध्यम से पहुचाने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं. राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के संबंध में जमीन के रिकॉर्ड सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं.