हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एसपी गंगाराम पूनिया ने दिखाई इंसानियत, बेहोश पड़ी महिला को अपनी कार से पहुंचाया अस्पताल

भिवानी के एसपी गंगाराम पूनिया ने उस समय इंसानियत का परिचय दिया, जब उन्होंने सड़क पर एक महिला को बेहोश पड़े देखा. उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और बेहोश महिला को अपनी पीसीआर से अस्पताल भेजा.

gangaram poonia

By

Published : Jul 29, 2019, 9:09 PM IST

भिवानी: सोमवार को भिवानी के पंचायत भवन में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान जब शिक्षा मंत्री बैठक लेकर वापस जाने लगे तो पंचायत भवन में ही उन्हें अपनी शिकायत देने पहुंची एक महिला अचानक बेहोश होकर सड़क किनारे गिर गई.

लोगों ने की सराहना

इसी दौरान मंत्री, विधायक व अन्य अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला एक-एक कर निकल गया, लेकिन जब एसपी गंगाराम की गाड़ी यहां से निकल रही थी तो एसपी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और अपनी पीसीआर से बेहोश महिला को अस्पताल भिजवाया. इस घटना के दौरान काफी लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. इन लोगों ने भी मंत्री, विधायक व अन्य अधिकारियों के महिला की सुध लिए बिना ही जाने पर हैरानी जताई और एसपी गंगाराम पूनिया द्वारा दिखाई गई इंसानियत की सरहाना की.

यहां देखें वीडियो.

मंत्री को शिकायत देने आई थी महिला

बता दें कि महिला की बेटी के साथ स्कूल के एक शिक्षक ने फोन कर अश्लील हरकत की थी. जिसके बाद शिकायत करने पर आरोपी अध्यापक को जेल भेज दिया गया. अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के बाद स्कूल निदेशक ने महिला के पति व बेटी को स्कूल से निकाल दिया है. इसी को लेकर महिला आज शिक्षा मंत्री को अपनी शिकायत देने पहुंची थी, लेकिन शिकायत देने से पहले ही वो बेहोश हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details