हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में प्रवासी मजदूरों को भोजन करा रही सामाजिक संस्थाएं - भिवानी में प्रवासी मजदूरों

देश में कोरोना महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस बीच लोगों की मदद करने के लिए सामाजिक संस्थाएं भी सामने आ रही हैं. भिवानी में रेडक्रॉस सोसाइटी के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्थाओं ने प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाया. पढ़ें पूरी खबर...

Social organizations providing food to migrant laborers in Bhiwani
भिवानी में प्रवासी मजदूरों को भोजन करा रही सामाजिक संस्थाएं

By

Published : Mar 31, 2020, 7:10 PM IST

भिवानी: देश मेंकोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों इस महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया. लॉकडाउन होने के चलते देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस महामारी के दौर में कुछ लोग भूखे लोगों को खाना खिलाकर मानवता का काम कर रहे हैं.

भिवानी जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्थाओं ने करीब 45 परिवारों को राशन दिया. साथ ही उनके पास मेडिकल मदद भी पहुंचाई. रेडक्रॉस सोसाइटी लगातार जाकर लोगों की मदद कर रही है.

ये मदद उन परिवारों तक पहुंचाई गई है जो मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों से आकर भिवानी में मजदूरी का काम करते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यहां आकर व्यवसाय कर रहे हैं.

ये खबर भी पढिए :लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में अनेक सामाजिक संस्थाओं का बड़ा योगदान है. जो लोग लॉकडाउन के चलते रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रहे हैं, उन तक खाना पहुंचाया जा रहा है. हर वार्ड में इस प्रकार के लोगों की लिस्ट बनाकर उन तक हर जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details