भिवानी:जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं रेडक्रास के सदस्य ऋषि अरोड़ा ने जिला उपायुक्त को जरूरतमंदों के लिए तीन हजार मास्क भेंट किए. इस दौरान उपायुक्त ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री अरोड़ा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया.
वहीं लोगों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हम सभी को मास्क पहनने की आदत डालनी चाहिए. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उपायुक्त ने बताया कि ये मास्क जरूरतमंदो को वितरित किए जाएंगे.