हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: सामाजिक संस्था ने उपायुक्त को भेंट किए 3 हजार मास्क - भिवानी उपायुक्त को मास्क भेंट

भिवानी में रेडक्रॉस के सदस्य ऋषि अरोड़ा ने जिला उपायुक्त को जरूरतमंदों के लिए तीन हजार मास्क भेंट किए. इस दौरान उपायुक्त ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री अरोड़ा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया.

Social organization presented 3 thousand masks to Deputy Commissioner in Bhiwani
सामाजिक संस्था नें उपायुक्त को भेंट किए 3 हजार मास्क

By

Published : Sep 2, 2020, 5:48 PM IST

भिवानी:जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं रेडक्रास के सदस्य ऋषि अरोड़ा ने जिला उपायुक्त को जरूरतमंदों के लिए तीन हजार मास्क भेंट किए. इस दौरान उपायुक्त ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री अरोड़ा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया.

वहीं लोगों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हम सभी को मास्क पहनने की आदत डालनी चाहिए. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उपायुक्त ने बताया कि ये मास्क जरूरतमंदो को वितरित किए जाएंगे.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए सामाजिक संस्थाए जरूरतमंदों को मास्क और सैनेटाइजर वितरित कर रही हैं. ताकि लोगों को कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सके. इसी कड़ी में रेडक्रास के सदस्य ऋषि अरोड़ा ने जिला उपायुक्त को जरूरतमंदों के लिए तीन हजार मास्क भेंट किए.

ये भी पढ़ें: जींद विधायक कृष्ण मिड्ढा मेदांता में भर्ती, बुखार न उतरने के कारण किया शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details