भिवानी: सरकारी स्कूलों के स्टाफ के सदस्यों पर कोरोना के प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्कूलों में लोग परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आ रहे हैं. सरकार के आदेश के अनुसार वहां भीड़ तो नहीं लगाई जा रही, लेकिन कोरोना का खतरा फिर भी बढ़ता जा रहा है. क्योंकि उसमें दोनों अध्यापक और अभिभावकों को एक दूसरे के नजदीक बैठना पड़ता है.
भिवानी के राजकीय स्कूलों कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं. भिवानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परिवार पहचान पत्र बना रहे 7 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एक प्रिंसिपल भी शामिल है. हालांकि स्कूल प्रबंधन अपने तरीके से पूरे एहतियात बरत रहा है.
शिक्षकों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांग भी की है कि विद्यालय को सैनिटाइज करवाया जाए तथा अन्य सुविधाएं भी दी जाएं. अध्यापक स्वयं अगर कोरोना से ग्रसित होंगे तो वो पहचान पत्र बनवाने आए अभिभावक को भी बीमार कर सकते हैं.