हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: परिवार पहचान पत्र बना रहे 7 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव - परिवार पहचान पत्र कोरोना भिवानी

भिवानी में परिवार पहचान पत्र बना रहे शिक्षक कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. भिवानी में अभी तक 7 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.

seven teachers found corona positive in bhiwani
seven teachers found corona positive in bhiwani

By

Published : Sep 2, 2020, 5:47 PM IST

भिवानी: सरकारी स्कूलों के स्टाफ के सदस्यों पर कोरोना के प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्कूलों में लोग परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आ रहे हैं. सरकार के आदेश के अनुसार वहां भीड़ तो नहीं लगाई जा रही, लेकिन कोरोना का खतरा फिर भी बढ़ता जा रहा है. क्योंकि उसमें दोनों अध्यापक और अभिभावकों को एक दूसरे के नजदीक बैठना पड़ता है.

भिवानी के राजकीय स्कूलों कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं. भिवानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परिवार पहचान पत्र बना रहे 7 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एक प्रिंसिपल भी शामिल है. हालांकि स्कूल प्रबंधन अपने तरीके से पूरे एहतियात बरत रहा है.

परिवार पहचान पत्र बना रहे 7 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, देखें वीडियो

शिक्षकों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांग भी की है कि विद्यालय को सैनिटाइज करवाया जाए तथा अन्य सुविधाएं भी दी जाएं. अध्यापक स्वयं अगर कोरोना से ग्रसित होंगे तो वो पहचान पत्र बनवाने आए अभिभावक को भी बीमार कर सकते हैं.

भिवानी में कोरोना की स्थिति

आपको बता दें कि भिवानी में अब तक कुल संक्रमतों की संख्या 1432 पहुंच गई है. जिसमें से 1158 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक जिले में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस 262 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बाजरे की फसल की खरीद के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details