हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भिवानी शहर में चलाया गया सर्च अभियान - independence day haryana

स्वतंत्रता दिवस पर शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा.

शहर में चलाया गया सर्च अभियान, देखें वीडियो

By

Published : Aug 14, 2019, 5:39 PM IST

भिवानी: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर गुरुवार को सीआईडी, आईबी, एसपी सिक्योरिटी, जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से शहर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत विभिन्न स्थानों पर जांच अभियान चलाया.

शहर में चलाया गया सर्च अभियान, देखें वीडियो

इस दौरान अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ी और प्लेट फार्म पर यात्रियों के सामान की जांच पड़ताल की और यात्रियों से पूछताछ की. इसके अलावा अधिकारियों ने बस स्टैंड पर और बसों में भी यात्रियों के सामान की जांच की और सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. अधिकारियों ने चांग स्थित हवाई पट्‌टी और शिक्षा बोर्ड में भी जांच अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें- पंचकूला परेड ग्राउंड पर अनिल विज फहराएंगे तिरंगा, 350 पुलिसकर्मी रहेंगे ड्यूटी पर तैनात

सर्च अभियान टीम में शामिल सीआईडी के एसआई सुनील कुमार और रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर उषा निरंकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा.

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अशांति न हो. साथ ही रेलवे यात्रियों को भी ऐसे लोगों और उनके खाने-पीने के सामान से सावधान रहने और संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details