हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: मानहेरू गांव में अध्यापकों ने पौधारोपण कर मनाई स्कूल परीक्षा परिणाम की खुशी - भिवानी पौधारोपन न्यूज

भिवानी के मानहेरू गांव के गर्वमेंट गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के अध्यापकों ने स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत आने पर पौधारोपण कर खुशी मनाई.

School teachers plantation in Manheru village of Bhiwani
मानहेरू गांव में अध्यापकों ने पौधारोपन कर मनाई स्कूल परीक्षा परिणाम की खुशी

By

Published : Jul 30, 2020, 4:02 PM IST

भिवानी: जिले के मानहेरू गांव के गर्वमेंट गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के अध्यापकों ने स्कूल का 100 प्रतिशत परिणाम आने पर पौधारोपण कर खुशी मनाई. स्कूल प्राचार्या साधना परमार ने बताया कि स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है.

उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी से अधिक अंक लेकर पास हुई हैं. वहीं 40 छात्राओं की मैरिट आई है. जिसमें स्कूल की छात्रा दिव्या के 89.8 प्रतिशत, स्वीटी के 88.8 प्रतिशत, सिमरन के 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते वो परीक्षा परिणाम की खुशी बच्चों के साथ नहीं मना पा रहे हैं. ऐसे मे उन्होंने स्कूल के बेहतरीन परीक्षा परिणाम की खुशी पौधारोपन कर मनाई.

ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय चौटाला, बोले- मैं कैंडिडेट नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details