भिवानी: पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सतविंदर गिल ने भिवानी में शुक्रवार को बतौर जिला खेल अधिकारी का पदभार संभाला. इस दौरान सतविंदर गिल ने कहा कि खेल नगरी के नाम से विख्यात भिवानी शहर के इस विशाल खेल स्टेडियम और यहां की खेल गतिविधियों को उन्हें संभालने का अवसर मिला है. उसके लिए वे अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हैं.
जिला खेल अधिकारी सतविंदर गिल ने बताया कि वो इससे पहले राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं. इससे पहले वे कैथल में बतौर जिला खेल अधिकारी तैनात थीं. भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग के प्लेयर अपनी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते हैं. इसलिए उनका मुख्य उद्देश्य ये भी रहेगा कि भिवानी को खेल नगरी बनाए रखने का काम करेंगी तथा यहां के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी.