हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में कोरोना के चलते किया जा रहा सैनिटाइजेशन - भिवानी कोरोना वायरस

भिवानी में राष्ट्रपति अवार्डी अशोक भारद्वाज ने मीडिया सेंटर और सरकारी स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया.

Sanitizer is being sprayed due to corona in Bhiwani
भिवानी में कोरोना के चलते किया जा रहा सैनिटाईजेशन

By

Published : Sep 15, 2020, 3:32 PM IST

भिवानी:कोरोना के कहर को देखते हुए राष्ट्रपति अवार्डी अशोक भारद्वाज द्वारा मीडिया सेंटर और सरकारी स्थानों पर मंगलवार को सैनिटाइजेशन किया गया. राष्ट्रपति अवार्डी अशोक भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करना और सरकारी और गैर-सरकारी स्थानों को सैनिटाइज करना ये केवल सरकार का काम नहीं है. ये आम आदमी का भी काम है.

उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र को कोरोना से मुक्त करने के लिए समय-समय पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. अशोक भारद्वाज ने बताया कि कोरोना को प्रकोप को देखते हुए सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है ताकि कोरोना के कहर से लोगों को बचाया जा सके.

भिवानी में कोरोना के चलते किया जा रहा सैनिटाइजेशन

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 2488 नए मामले सामने आए. वहीं कोरोना के चलते 25 लोगों की मौत हो गई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में सैनिटाइजेशन और कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करने को काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details