भिवानी: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 290 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई कर्मचारी अपनी अहम भूमिका निभा रहें हैं. जिसके लिए प्रदेशभर में उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है.
वहीं भिवानी में कोरोना काल में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सामाजिक समरसता इकाई ने हौसला बढ़ाने का काम किया. बताया जा रहा है कि सफाई कर्मियों को स्थानीय संत गुरु रविदास धर्मशाला में सम्मानित किया गया. इस मौके पर विभाग कार्यवाह सुरेश पाल और सरोज रहेजा ने भी सफाई कर्मियों को सम्मनित किया.
सुरेश पाल और प्रेमनाथ ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना ने कहर मचाया हुआ है. इस आपदा के दौर में भी सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बिना देश की सेवा में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़िए:सरकारी इंतजाम नाकाफी, बारिश में भीगा मंडियों में रखा किसानों का गेंहू
कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. वहीं सुरेश पाल ने कहा कि इस वैश्विक बीमारी से तभी बचा जा सकता है जब हम लोग सरकार के आदेशों का पालन करें. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और सफाई विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. हम सभी को उनका हौसला बढ़ाने का काम करना चाहिए.