कुरुक्षेत्र:प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह आज कुरुक्षेत्र में जिला अधिकारियों की बैठक लेने के लिए पहुंचे. खेल मंत्री संदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह उनकी पहली बैठक थी. मकसद था अधिकारियों से एक परिचय हो जाए और उनका मकसद यही है कि कोई भी जिलाधिकारी जनता के काम को पेंडिंग ना छोड़े. समय पर जनता के काम हों और आम लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े.
संदीप सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- खेल और खिलाड़ियों को दी जाएगी तवज्जो
खेल मंत्री संदीप सिंह ने आज कुरुक्षेत्र जिले के अधिकारियों की बैठक ली और जनता के काम समय पर करने के निर्देश दिए.
सभी खेल और खिलाड़ियों को दी जाएगी तवज्जो
संदीप सिंह ने कहा कि अगर जनता का कोई भी काम होगा तो उनके ऑफिस से अधिकारियों को फोन जाएगा. लेकिन अगर उनका कोई पर्सनल काम होगा तो वह खुद अपना काम करवाने पहुंचेंगे और अपना काम करवाएंगे. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले दिनों पिहवा में प्रॉपर्टी ली है और मैं खुद उसके रजिस्ट्री संबंधी सारे कामकाज के लिए तहसील जाता रहा हूं. संदीप सिंह ने कहा कि अब मेरे पास सिर्फ हॉकी नहीं, सभी खेल है. सभी खेल और खिलाड़ियों को तवज्जो दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: 7 फुट लंबा अजगर निकलने से फैली दहशत, कुंभकर्णी नींद में वन विभाग