हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: वित्त विभाग के पत्र के कारण ट्रेजरी में अटकी कर्मचारियों की सैलेरी - Employees are not paid bhiwani

शिक्षा विभाग के कर्मचारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि वे अपने विभाग के कर्मचारियों की तनख्वाह निकलवाने के लिए ट्रेजरी में आए थे, परन्तु ट्रेजरी ने विभाग द्वारा जारी पत्र दिखाकर अभी पेमेंट न डालने की बात कह रहे हैं.

Salary of employees stuck in Treasury due to letter from Finance Department
ट्रेजरी विभाग भिवानी

By

Published : Mar 2, 2020, 2:44 PM IST

भिवानी: जिले में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को अब अपनी तनख्वाह पाने के लिए अगले वित्त वर्ष का इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि वर्तमान वित्त वर्ष के आखिरी पखवाड़े में फाइनेंस डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने कुछ मदों को लेकर ट्रेजरी को पैसे न निकालने के आदेश दिए हैं. जिसके चलते कर्मचारियों को फरवरी महीने का वेतन मिलने में परेशानी आ रही है.

शिक्षा विभाग के कर्मचारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि वे अपने विभाग के कर्मचारियों की तनख्वाह निकलवाने के लिए ट्रेजरी में आए थे, परन्तु ट्रेजरी ने विभाग द्वारा जारी पत्र दिखाकर अभी पेमेंट न डालने की बात कह रहे हैं.

वित्त विभाग के पत्र के कारण ट्रेजरी में अटकी कर्मचारियों की सैलेरी

उन्होंने बताया कि यदि ट्रेजरी उनके बिल पास नहीं करता है तो तनख्वाह न मिलने से हजारों कर्मचारी प्रभावित होंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि पत्र में साफ लिखा है कि ये रोक कर्मचारियों की सैलेरी पर नहीं है.

लेकिन विभाग के कर्मचारी इस बात की पुष्टि उच्च अधिकारियों से करने में लगे हुए हैं. यदि तकनीकी कारणों से कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिलती है तो उन्हें अगले फाइनेंशियल ईयर का इंतजार करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details