भिवानी:भिवानी-महम मार्ग पर स्थित राजबीर सिंह एचपी पेट्रोल पंप पर तीन हथियारबंद बदमाश एक लाख 8 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी श्रीभगवान यादव और गुजरानी पुलिस चौकी इंचार्ज सज्जन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए सीसीटीवी की जांच की.
सदर थाना एसएचओ श्रीभगवान यादव ने बताया कि चांग के एचपी पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना पुलिस को शाम 9 बजे मिली थी. बताया गया थी कि शाम 8:53 मिनट पर चार युवक सविफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए. जिन्होंने कार में 200 रुपये का पेट्रोल डलवाया और इसके बाद वे गाड़ी को पेट्रोल पंप के कोने पर रोककर खड़े हो गए.
भिवानी महम मार्ग पर HP पेट्रोल पंप से 1 लाख 8 हजार की लूट वहीं कुछ देर बाद वापिस आकर बदमाशों ने बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप पर दो कर्मचारियों से एक लाख 8 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि सभी युवक मुंह पर मास्क लगाए हुए थे. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.
ये भी पढ़िए:लोहारू: टिड्डियों के खात्मे के लिए ड्रोन से हो रहा दवा का छिड़काव
बता दें कि प्रदेश में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. अपराधियों में पुलिस प्रशासन का जरा सा भी खौफ नहीं होने के चलते अपराधी दिन दहाडे लूट, चोरी, मर्डर, रेप की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.