भिवानी:शहर में सोमवार को हरियाणा पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने लामबंद होकर दिल्ली में पुलिसकर्मियों पर वकीलों द्वारा बोले गए हमले की निंदा की है. वहीं सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों ने हिंसा में शामिल वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
'वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए'
उन्होंने कहा कि वकीलों ने पुलिस के ऊपर जो जानलेवा हमला किया है, इसकी हम निंदा करते हैं और इस मामले में न्यायपालिका और दिल्ली पुलिस को न्याय देने का काम करे. जिस प्रकार से वकीलों ने वर्दी के ऊपर हाथ उठाया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने हिंसा में शामिल वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, देखें वीडियो 'घायल पुलिसवालों को आर्थिक मदद की जाए'
उन्होंने भिवानी में लामबंद होकर जिला उपायुक्त के मार्फत से महामहिम राष्ट्रपति और सरकार के समक्ष ज्ञापन भेजा है कि इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि वकीलों के हमले के दौरान जो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं उनको 15 -15 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए.
भिवानी रिटायर्ड पुलिस ऑफिशियल वेलफेयर एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि जितने भी घायल पुलिसकर्मी हैं उनका नि शुल्क इलाज करवाए जाए और उनके परिवारों को सुरक्षा दी जाए.
उन्होंने कहा कि वकीलों की इस हरकत से पुलिस विभाग की साख गिरी है. इसलिए इस मामले में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली सरकार कानूनी कार्रवाई कर पुलिस कर्मचारियों को न्याय देने का काम करें. बता दें कि बीते 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पराली प्रबंधन के लिए किसानों को दिए जाएंगे 1000 रुपए