हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: पेयजल समस्या से परेशान क्षेत्रवासियों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन - पेयजल समस्या भिवानी न्यूज

भिवानी के हुडा सेक्टर-13 में मकान नंबर 1826 से लेकर 1934 तक स्थानीय लोगों ने उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में बताया गया कि इन मकानों में लगभग 100 घरों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है.

bhiwani
bhiwani

By

Published : Apr 4, 2021, 7:03 AM IST

भिवानी: स्थानीय हुडा सेक्टर-13 में मकान नंबर 1826 से लेकर 1934 तक पेयजल समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने नगर पार्षद मुकेश रहेजा के नेतृत्व में शनिवार को उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य को ज्ञापन सौंपा.

उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने बताया कि स्थानीय हुडा सैक्टर 13 स्थित मकान नंबर 1826 से लेकर 1934 तक लगभग 100 घरों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार हुडा कार्यालय व प्रशासन को अवगत भी करवाया जा चुका है.

ये भी पढ़े- अडानी कंपनी की गैस पाइप लाइन में लगी आग, जानिए क्या था कारण

लगभग दो साल पूर्व तत्कालीन उपायुक्त अशंज सिंह ने हुडा अधिकारियों को आदेश दिए थे, लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी गलियों में पेयजल की समस्या बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details