हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के ट्रिपल जंप में रेणु ने जीता गोल्ड मेडल - सीनियर नेशनल चैंपियनशिप ट्रिपल जंप में रेणु

सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में रेणु ने ट्रिपल जंप में 13.39 मीटर की जंप लगाकर स्वर्ण पदक हासिल किया. गांव मंढ़ाणा में पहुंचने पर इस खिलाड़ी का खेल प्रेमियों ने फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया.

Renu
Renu

By

Published : Mar 22, 2021, 3:08 PM IST

भिवानी:19 मार्च को पटियाला में संपन्न हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में जिला के गांव मंढ़ाणा निवासी रेणु ने ट्रिपल जंप में रेणु ने स्वर्ण पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में रेणु ने 13.39 मीटर की जंप लगाई. गांव मंढ़ाणा में पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी रेणु का खेल प्रेमियों ने फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया.

ये भी पढ़े- अंबाला में शेरशाह सूरी द्वारा बनवाई कोस मीनार फौज के इस काम आती थी

बता दें कि पटियाला में 15 से 19 मार्च तक सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें गांव मंढ़ाणा निवासी 21 वर्षीय रेणु ने ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. इस मौके पर विजेता खिलाड़ी रेणु ने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य निगोह ओलंपिक क्वालीफाई करना है, जिसके लिए वे कड़ा अभ्यास कर रही हैं.

रेणु एक साधारण परिवार से हैं. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कोच सुरेंद्र शर्मा (रेलवे कोच) व मां बाला देवी व पिता चंद्रपाल को दिया. उन्होंने कहा कि कोच व माता-पिता के मार्गदर्शन की वजह से ही उन्हें ये उपलब्धि हासिल हुई हैं.

ये भी पढ़े- हरियाणा सरकार के कई अधिकारी आए कोरोना की चपेट में, मुख्य सचिव विजय वर्धन भी कोरोना पॉजिटिव

वहीं रेणु के पिता चंद्रपाल ने बताया कि रेणु बचपन से ही काफी मेहनती है तथा खेल की तरफ उनका बहुत रूझान है, जिसके चलते उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की हैं.

कोच सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि वे रेणु की उपलब्धि से काफी खुश है. रेणु अपनी स्पीड और स्ट्रेंथ से लडकों को भी टक्कर देती है. वह कठिन परिश्रम करती है और कठिन परिश्रम करने वालों को कभी निराश नहीं होना पड़ता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details