भिवानी: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट-कम-मिन्स/टॉप क्लास छात्रवृत्ति की स्कीमें संचालित की जा रही है, जिसके लिए शिक्षण संस्थानों को एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी पंजीकरण 25 जुलाई तक करवाना है.
एनएसपी ऑनलाइन पोर्टल पर शिक्षण संस्थानों की वेरिफिकेशन की जाएगी. ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकें. जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्ण लाल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी शिक्षण संस्थानों को एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर्ड करने के लिए वेरिफिकेशन की जानी है.