भिवानी: 16 जुलाई से लेकर अब तक जिले में कभी सुबह तो कभी शाम या रात को रूक-रूक कर कुछ देर बारिश होती रही. इससे जहां आमजन को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं किसानों के लिए रूक-रूक कर हो रही बारिश सोना बनकर बरस रही है. इस बारिश से कपास, धान, ज्वार व बाजरा की फसलों में बहुत फायदा होगा, क्योंकि अब ना तो नहरी पानी की जरूरत पड़ेगी और ना ही सिंचाई के लिए ट्यूव्बैल चलाने पड़ेंगे, लेकिन वहीं बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है.
भिवानी में बुधवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने 16 जुलाई से 20 जुलाई तक बारिश का मौसम बताया गया था, लेकिन उसके बाद भी दो दिन से इंद्रदेव जमकर बरसे रहे हैं. बुधवार को भी सुबह पांच बजे से तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हुई है, जिसके चलते शहर के अंदर अनेक निचले स्थानों पर जलभराव हो गया है. जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं. वहीं शहर में हुए जलभराव के चलते प्रशासन के दावों की पोल भी खुलती नजर आई.
ये भी पढ़ें-नूंह में सीएचसी स्तर पर शुक्रवार से शुरू होंगे RT-PCR टेस्ट