भिवानी: कस्बा लोहारू में गृह मंत्री अमित शाह की रैली हुई. इससे पहले ईटीवी भारत ने बीजेपी के कार्यकाल को लेकर जनता की राज जानने की कोशिश की, अधिकत्तर लोग खुश ही दिखाई दिए. जिसमें लोगों ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बड़ी पारदर्शिता के साथ कार्य किया है.
खुश दिखे लोग
साथ ही लोगों ने लोहारू हलके के विकास कार्यों का वर्णन करते हुए कहा का कि लोहारू हलके के लोगों की सबसे बड़ी समस्या नहरी पानी की थी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने काफी हद तक उस समस्या का हल कर दिया गया है. इसी प्रकार अधिकतर लोग बीजेपी के शासनकाल से काफी खुश दिखाई दिए.
अमित शाह की रैली से पहले ईटीवी भारत ने जाना जनता का मिजाज, देखें वीडियो अमित शाह की रैली
भिवानी जिला के लोहारू हलके के बहल गांव मे तोशाम, बाढड़ा एवं लोहारू विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बहल की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित की. लोहारू से बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल के लिए वोट मांगे. अमित शाह की रैली में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई.
ये भी पढ़ें:-रोहतक में गरजे अमित शाह, कहा- भारत माता का विरोध करने वाले जेल जाएंगे
विपक्ष पर बरसे अमित शाह
रैली के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भारत माता का विरोध करने वाले जेल जाएंगे. अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. शाह ने कहा कि पाकिस्तान एयरस्ट्राइक का विरोध करता है और कांग्रेस भी, पाकित्सान 370 हटने का विरोध करता है और कांग्रेस भी. ऐसे में मैं जानना चाहता हूं कि आखिर कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच क्या रिश्ता है. दोनों एक ही चीज का समर्थन क्यों करते हैं.