भिवानी: पिछले लगभग एक साल से अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पीटीआई अध्यापक प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं भिवानी में भी पीटीआई अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. बुधवार को भिवानी में धरनारत पीटीआई अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें:बर्खास्त पीटीआई ने धरनास्थल पर बेरंग होकर मनाया रंगों का त्यौहार
स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर आंदोलनरत पीटीआई अध्यापकों को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि वे काफी लंबे समय से आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाय उन्हें प्रताड़ित करने पर तूली हुई है.
ये भी पढ़ें:281 दिनों से लगातार धरने पर डटे बर्खास्त पीटीआई, सरकार नहीं ले रही कोई सुध
उन्होंने कहा कि उनके बच्चों का भविष्य भी अब अंधकारमय होता जा रहा है. उनके आश्रितों के सामने भी अब भूखमरी का नया संकट पैदा हो गया है.सरकार द्वारा बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद कई शारीरिक शिक्षकों को मानसिक परेशानियां बढ़ गई हैं. जिसके चलते वे मृत्यु का शिकार भी हो चुके हैं. अगर सरकार ने उनकी सुध नहीं ली तो आने वाले समय में परिवार के साथ धरने पर बैठेंगे.