भिवानी: नौकरी ने निकाले गए 1983 पीटीआई शिक्षकों ने शुक्रवार को प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपनी गिरफ्तारियां दी. इनके साथ विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने भी पीटीआई शिक्षकों का साथ देते हुए अपनी गिरफ्तारियां दी है. इसके तहत अकेले भिवानी जिले में 2040 कर्मचारियों ने अपनी गिरफ्तारी के लिए नाम दर्ज करवाए.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने जून महीने के प्रथम सप्ताह में 1983 पीटीआई शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था. लगभग 2 महीने से प्रदर्शन कर रहे पीटीआई शिक्षकों ने शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों पर ये कहते हुए गिरफ्तारियां दी कि उन्हें बहाल किया जाए.
पीटीआई शिक्षकों द्वारा अपनी बहाली को लेकर शुरू किए प्रदर्शन में हरियाणा प्रदेश के लगभग सभी कर्मचारी संगठन भी साथ कूद गए. इसी के चलते भिवानी जिले में 2040 कर्मचारियों ने अपनी गिरफ्तारियां देने के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा.