हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने दी सरकार को आंदोलन की चेतावनी - पीटीआई टीचर प्रदर्शन भिवानी

भिवानी में वीरवार को भी पीटीआई अध्यापकों का धरना प्रदर्शन देखने को मिला. पीटीआई अध्यापकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें वापस नौकरी पर नहीं रखा तो आने वाले समय में वो बड़ा आंदोलन करेंगे.

PTI teachers protest in Bhiwani
भिवानी में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने दी सरकार को आंदोलन की चेतावनी

By

Published : Jul 2, 2020, 2:11 PM IST

भिवानी: जिले में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों का धरना प्रदर्शन वीरवार को भी जारी रहा. वीरवार को बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने उनके घर बर्बाद कर दिए है. अब वे भी उनके साथ वैसा ही करेंगे.

बर्खास्त पीटीआई अध्यापक जगबीर और प्रवीण कुमारी ने बताया कि सरकार ने उन्हें नौकरी से हटा दिया. जिसके चलते उनके घर में अब चूल्हा भी जलना बंद हो गया है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उन्हें वापिस नही लिया तो वे सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.

पीटीआई अध्यापकों ने गठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि आने वाले समय में वे सरकार के खिलाप आंदोलन का बिगुल बजाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार सुप्रीम कोर्ट की बात कहकर उन्हें वापस रखने से इंकार करती है.

जबकि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के कई मामले आज तक नहीं माने हैं. उन्होंने उदाहपरण देते हुए कहा कि जैसे एसवाईएल के पानी का मामला. उन्होंने कहा कि ये मामला कांग्रेस और बीजेपी का हो गया है. जिसके चलते उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है.

ये भी पढ़िए: दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक का लक्ष्य

बता दें कि प्रदेशभर से 1983 पीटीआइ टीचर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में नियुक्‍त हुए थे. बीते दिनों हाई कोर्ट ने इन नियुक्तियों में अनियमितता की बात कहते हुए इन्‍हें रद्द कर दिया था. जिसके बाद से प्रदेशभर में पीटीआई टीचरों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details