भिवानी: जिले में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. 1983 शारीरिक शिक्षकों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में शुक्रवार को बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने लघु सचिवालय से हुड्डा पार्क तक अर्धनग्र होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे टीचरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे PTI टीचर, देखें वीडियो पीटीआई टीचरों ने अपनी नौकरी बहाली की मांग को लेकर अर्धनग्र होकर शहर में प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रदर्शनकारी टीचर जुलूस निकालते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और वहां उपायुक्त के माध्यम से सीएम मनोहर लाल के पास ज्ञापन भेजा. पीटीआई प्रशिक्षकों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि हरियाणा शारीरिक शिक्षकों को अनशन पर बैठे 19 दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया है, जिसके चलते उनमें रोष है. उन्होंने कहा कि ये सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है. आज आम आदमी महंगाई की चक्की में पिस्ता हुआ जा रहा है.
ये भी पढ़ें-अजय चौटाला अपने नाम से चौटाला हटा दें, हीरो बनने का वहम निकल जाएगा: अभय चौटाला
उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर उनकी दोबारा नियुक्ति नहीं कर रही है. अगर सरकार समय पर उनकी सही ढंग से पैरवी करती तो उनकी नौकरी नहीं जाती. वहीं सर्व कर्मचारी संघ के नेता संदीप सांगवान ने कहा कि वर्ष 2010 से 1983 हरियाणा शारीरिक शिक्षक अपना कार्य कर रहे थे, लेकिन इस सरकार ने इनकों घर का रास्ता दिखाकर अपनी औच्छी मानसिकता का परिचय दिया है.