हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में पीटीआई टीचर कृषि मंत्री जेपी दलाल से मिले, बहाली की मांग

भिवानी में पीटीआई टीचर अपनी बहाली की मांग को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल से मिले. इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द वो इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर बात करेंगे.

PTI teacher meets Agriculture Minister JP Dalal in Bhiwani
भिवानी में पीटीआई टीचर कृषि मंत्री जेपी दलाल से मिले, कि बहाली की मांग

By

Published : Oct 15, 2020, 2:28 PM IST

भिवानी:हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास पर पहुंचकर उनसे अपनी बहाली की मांग की. इस दौरान जेपी दलाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर इस बारे में बातचीत करेंगे. बता दें कि शारीरिक शिक्षकों का लघु सचिवालय के बाहर लंबे समय से धरना प्रदर्शन चल रहा है. पीटीआई टीचरों की मांग है कि उनकों बहाल किया जाए.

भिवानी में पीटीआई टीचर कृषि मंत्री जेपी दलाल से मिले, बहाली की मांग

पीटीआई अध्यापक बलजीत का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल से बातचीत हुई थी. इस दौरान विभागों में समायोजित करने पर सहमति हुई थी. साथ ही ये आश्वासन दिया गया था कि मृतक परिवार के आश्रितों को एक्सग्रेसिया स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ और विधवा महिला पीटीआई अध्यापिकाओं की समस्याओं का समाधान 3 दिन में करा दिया जाएगा. परंतु आज तक हरियाणा सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पीटीआई अध्यापकों के साथ वायदा खिलाफी की तो इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:पहलवानों को लेकर सीएम खट्टर से मिलने पहुंचे योगेश्वर दत्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details