भिवानी:गांव चौधरीवास में बने टोल टैक्स पर साथ लगते गांव बाढ़ड़ा के ग्रामीणों से टोल माफ किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के प्रदर्शन का इनेलो के विधायक ओमप्रकाश भी शामिल हुए.
इस दौरान विधायक ने टोल अधिकारियों से बातचीत भी की और उन्हें मांगो से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों का कहना था कि बड़वा गांव चौधरीवास से बिल्कुल सटा हुआ गांव है और इस इलाके के किसानों की जमीनें भी चौधरीवास में पड़ती है और यहां से आने-जाने वाले गांव के वाहन संचालकों को प्रतिदिन बेवजह टोल टैक्स देना पड़ रहा है.