भिवानी: दिल्ली के तुगलकाबाद में गुरु रविदास के मंदिर को स्थानीय प्रशासन द्वारा तोड़कर अपने कब्जा में लेने का विरोध पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा में भी जारी है. भिवानी में बहुजन समाज के विभिन्न संगठनों ने हाथों में झंडे-बैनर लेकर शहर में प्रदर्शन किया. उन्होंने लघु सचिवालय में उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
गुरु रविदास के मंदिर तोड़े जाने के विरोध में बहुजन समाज उतरा सड़कों पर - गुरु रविदास का मंदिर
गुरु रविदास का मंदिर तोड़े जाने के विराध में बहुजन समाज के विभिन्न संगठनों ने शहर से होते हुए लघु सचिवालय तक जुलूस निकाला और गुरु रविदास के मंदिर को तोड़े जाने का विरोध जताया.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बहुजन समाज के लोग हाई कोर्ट में रविदास मंदिर के इस मामले में जीत चुके थे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में उनके साथ अन्याय हुआ और स्थानीय प्रशासन ने भाजपा के दबाव में आकर रविदास मंदिर के गुरुघर को तोड़ दिया. ऐतिहासिक गुरुघर को तोड़े जाने से देश भर के बहुजन समाज के लोग आहत हुए हैं.
उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में देश भर के बहुजन समाज के लोग 21 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विशाल प्रदर्शन भी करेंगे. उन्होंने दावा किया कि बहुजन समाज संगठित है. यह भाजपा व आरएसएस को देख लेना चाहिए जो गुरु रविदास के गुरुघर को तोड़कर बहुजन समाज के लोगों की ताकत आजमाना चाहती है.