भिवानी:हरियाणा शिक्षा विभाग (Haryana Education Department) में ट्रांसफर ड्राईव के माध्यम से किए जा रहे तबादले के विरोध में मंगलवार को बड़ाला गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्राम पंचायत के लोगों ने विरोध स्वरूप गांव के राजकीय उच्च विद्यालय को ताला जड़ दिया. इसके बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रांम पंचायत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भेजकर अध्यापकों के पद समाप्त ना किए जाने की मांग की.
बड़ालरेशनेलाजेशन नीति के विरोध में बिफरे बड़ाला गांव के लोग, स्कूलों में जड़ा ताला - हरियाणा शिक्षा विभाग
हरियाणा के भिवानी जिले में मंगलवार को बड़ाला गांव को लेकर गांव में स्थित राजकीय स्कूल में ताला जड़ दिया. इसके बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल गांव के रेशनेलाइजेशन नीति के तहत अध्यापकोंं के पद समाप्त करने को लेकर विरोध कर रहे हैं. online transfer in haryana
![बड़ालरेशनेलाजेशन नीति के विरोध में बिफरे बड़ाला गांव के लोग, स्कूलों में जड़ा ताला Haryana Education Department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16182214-thumbnail-3x2-bh.jpeg)
इस मौके पर सरपंच अनंतराम और गांव वालों ने बताया कि रेशनेलाइजेशन नीति के तहत अध्यापकोंं के पद समाप्त कर सार्वजनिक शिक्षा के ढ़ांचे को खत्म करने के की साजिश रची जा रही (Rationalization Policy in Bhiwani) है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार स्वयं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, वही दूसरी तरफ स्वयं ही अध्यापकों के पद खत्म कर उस नारे पर पलीता लगाने का कार्य कर रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि सरकार को चाहिए कि स्कूलों में अध्यापकों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो. उन्होंने कहा कि यदि स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होंगे तो यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी कैसे देश के भावी डॉक्टर, इंजीनियर व वैज्ञानिक बन पाएंगे. गांव वालों ने कहा कि इससे बच्चों की पढ़ाई कैसे हो पाएगी. सरकार के इस कदम से बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। यही नहीं मजबूरीवश बच्चों को पढ़ाई छोडऩी भी पड़ सकती है. इसीलिए उनकी मांग है कि सभी विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति स्कूल में की जाए.