भिवानी: केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) को तीन माह के लिए बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक जरूरतमंद लोगों को इस योजना के तहत अन्न प्राप्त हो सकेगा. बता दें कि इस योजना के तहत 5 किलो अनाज प्रत्येक व्यक्ति को दिया जाता है. केंद्र सरकार की केबिनेट में यह फैसला दीपावली और क्रिसमिस जैसे त्यौहारों को देखते हुए लिया गया है. इस योजना के तहत 122 लाख टन अनाज देश के 80 करोड़ लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा, जिस पर 44 हजार 762 करोड़ रूपये केंद्र सरकार का खर्च आएगा.
1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभार्थी ले सकेंगे लाभ - PMGKAY के लाभार्थी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को केंद्र सरकार ने तीन माह आगे बढ़ा दिया है. देश के 80 करोड़ लोगों को पांच किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है. इस योजना का लाभ एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक मिल सकेगा.
भिवानी के हालुवास गांव के रहने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों (Beneficiaries of PMGKAY) ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना उनके जीवन बसर के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत उन्हे 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति मिलता है, जिससे वे अपना भरण-पोषण कर पाते हैं. लाभार्थियों ने इस योजना को तीन माह बढ़ाए जाने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन परिवारों के लिए इस तरह की योजना को जारी रखना केंद्र सरकार का एक कल्याणकारी कदम है. लाभार्थियों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब उनके पास किसी भी तरह का कोई काम नहीं था, तब इस योजना के बलबूते पर वे अपना जीवन बसर कर सके थे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को नि:शुल्क अन्न उपलब्ध करवाया जाता है. केंद्र सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला खाद्यान्न की समीक्षा करने के बाद लिया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Act in Bhiwani) के तहत इतना ही राशन सब्सिडी पर पहले से मिलता रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला राशन इससे अलग है.