भिवानी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा एक सितंबर को लोहारू और बाडढ़ा हलके में पहुंचेगी. आशीर्वाद यात्रा के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अनाज मंडी परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
भिवानी में जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियां पूरी, देखें वीडयो भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल ने लोहारू अनाज मंडी में होने वाली जनसभा और यात्रा के मार्ग पर की गई तैयारियों का जायजा लिया. जेपी दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का लोहारू हलके में भव्य स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बीजेपी कार्यक्रम में लगवाए गए महिला कलाकार से ठुमके, भीड़ जुटाने की कोशिश
जेपी दलाल ने लिया तैयारियों का जायजा
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा एक सितंबर को लोहारू पहुंचेगी. मुख्यमंत्री इस दिन करीब 20 से अधिक जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
वहीं क्षेत्र के किसान मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की यात्रा लोहारू हलके में समसाबास गांव से प्रवेश करेंगे. इसके बाद इस जन आशीर्वाद यात्रा सोहांसरा गांव में, फरटिया भीमा गांव में, फरटिया ताल गांव में स्वागत किया जाएगा और मुख्यमंत्री इसके बाद लोहारू अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. लोहारू जनसभा के बाद गागड़वास गांव में भी स्वागत किया जाएगा.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन दिनों हरियाणा में जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. जिसके तहत वे प्रदेश के हर हलके में जा रहे हैं और लोगों को सरकार की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. इस यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री लोगों का आशीर्वाद ग्रहण कर रहे हैं.