भिवानी: कोरोना वायरस के चलते भले ही देश भर में लॉकडाउन हो, लेकिन सरकार के प्रयासों से जनता के अत्यंत जरूरी कार्य अब भी सोशल डिस्टेंस के साथ चल रहे हैं. भिवानी के डाक विभाग ने लॉकडाउन में जिले के 36 हजार पेंशनरों को घर-घर पेंशन वितरण का कार्य शुरू कर जरूरी सेवाओं को भी जारी रखा है.
भिवानी जिले के मुख्य डाकपाल अजय कुमार ने बताया कि डाक विभाग की पूरी टीम विपदा की इस घड़ी में जनता की तकलीफों को समझते हुए लेटर की डिलीवरी व पेंशन पैमेंट डोर-टू-डोर जाकर अपने कर्मचारियों के माध्यम से पहुंचा रही है. डाक विभाग के कर्मचारी मास्क, गलब्स व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए बुजुर्ग पेंशनरों, विधवा पेंशन व जरूरी लेटर की डिलीवरी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम