भिवानी: बढ़ते सड़क हादसों और यातायात के नियमों को ठीक से फॉलो करवाने को लेकर भिवानी पुलिस व अडानी कंपनी के प्रतिनिधियों ने एक साथ मुहिम चलाई. इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई.
इसके अलावा जो नियम तोड़ रहे थे उन्हें फूल दिया और कहा कि भविष्य में वे ऐसा न करें. ऐसा करने से उनकी जान को खतरा होता है. नियम तोड़ रहे वाहन चालकों ने कैमरे के सामने नियम तोड़ने पर माफी मांगी और कहा की भविष्य में वे ऐसा नहीं करेंगे.
भिवानी ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वालों को पुलिस ने दिए फूल, वाहन चालकों ने मांगी माफी. नियम तोड़ने वालों ने कहा कि वे अब दूसरे लोगों को भी नियम न तोड़ने की सलाह देंगे. वहीं ट्रैफिक प्रभारी तेजबीर व अडानी कंपनी प्रतिनिधि राहुल ने कहा कि लोग यातायात के नियमों को फॉलो करें और अपनी जान को जोखिम में ना डाले. उन्होंने बताया कि लोगों ने भविष्य में नियम नहीं तोड़ने का वादा किया.
ये भी पढ़िए- शिक्षा में सुधार पर होगा हरियाणा सरकार का जोर, नए पाठ्यक्रम जोड़ने पर भी हो रहा विचार