हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: मोबाइल टावर बैटरी के अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

भिवानी पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 14 बैटरीयां, एक एसी और पिकअप डाला बरामद किया गया है.

Bhiwani
Bhiwani

By

Published : Apr 22, 2021, 10:40 PM IST

भिवानी: सीआइए-टू पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो अभी फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जांच कर रही है. आरोपियों से 14 मोबाइल टावर की बैटरीयों व एक एसी और पिकअप डाला बरामद किया गया. आरोपी चरखी दादरी ,महेंद्रगढ़ भिवानी ,झज्जर जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

आपको बता दें कि तीनों आरोपी बलजीत पुत्र जगबीर, सुनील उर्फ गुगड़ और मोहम्मद गांव कदमा के निवासी हैं जोकि बलजीत बैटरी चोर गैंग गिरोह के सदस्य हैं. आरोपी बलजीत 21 अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. पूछताछ में भिवानी के अलावा ये आरोपी चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, झज्जर जिलों में भी वारदात को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें- यहां किसान संगठन और जिला प्रशासन में बनी बात, किसान नेता बोले- अपनी मर्जी से करवा सकते हैं वैक्सीनेशन

इन आरोपियों ने निम्न वारदातें कबूली हैं जो मोबाइल टावर की बैटरियों से ही सम्बंधित है-

  • भिवानी कोंट रोड पर मोबाइल टॉवर से बैटरी चोरी करना
  • बवानीखेड़ा सुंदर महल नाका पर स्थित मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करना
  • बवानी खेड़ा के गांव अलखपुरा व किरावड़ से बैटरी चोरी करना
  • तोशाम के बीरण गांव से बैटरी चोरी करना
  • सिवानी शहर के दो इलाकों व साथ लगते गांव गढ़वा से मोबाइल टावरों की बैटरी चोरी करना
  • सदर के इलाके बडाला गांव से चोरी
  • सतनाली के गांव बड़ौली जैतपुर ,राठीवास गांव से एक एसी भी चोरी किया है
  • महेंद्रगढ़ के नीम्बी,बाघोत व गोंद गांव से बैटरी चोरी की है
  • चरखी दादरी के बधवाना से बैटरी चोरी
  • झज्झर के बहुझोरली गांव से मोबाइल टावरों की बैटरी चोरी की है

ये भी पढ़ें- सुबह चुराई वैक्सीन, शाम को लौटा गया, पेपर पर लिखा- सॉरी मुझे पता नहीं था कोरोना की दवाई है

पत्रकार वार्ता के दौरान डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से 14 बैटरीयां, एक एसी और पिकअप डाला बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इनके पास दो पिकअप डाले हैं जोकि एक पिकअप डाला फरार आरोपी के पास है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा तथा इनसे शेष बैटरीयों की बरामदगी की जाएंगी. इनके द्वारा जहां भी बैटरी को बेचा गया या जिस भी कबाड़ी के पास बेचा गया है उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details