हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: हत्या के मुख्य आरोपी सहित तीन अन्य चढ़े पुलिस के हत्थे, वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद - भिवानी में क्राइम की खबरें

भिवानी जिले के घुसकानी गांव में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested four accused of murder in Bhiwani) करने में सफलता हासिल की है. उप निरीक्षक निकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है. जांच इकाई के द्वारा रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है.

Police arrested three accused of murder in Bhiwani
हत्या के मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

By

Published : May 22, 2022, 6:16 PM IST

भिवानी: जिला भिवानी में आए दिन आपराध के ममले सामने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके जिले में अपराध के मामलों में कमी नहीं आ रही है. वहीं, भिवानी जिले के घुसकानी गांव में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested four accused of murder in Bhiwani) करने में सफलता हासिल की है.

क्या है पूरा मामला: निवासी सुमित ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवा बताया था कि वह अपने साथियों के साथ एक अन्य दोस्त प्रमोद को छोड़ने के लिए गांव कितलाना गए थे तथा इस दौरान वे रास्ते में एक होटल पर खाना खा रहे थे, तभी वहां हरदीप आया और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करके लड़ाई-झगड़ा करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया.

थोड़ी देर बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ एक गाड़ी में आए और उनके साथ मारपीट की. इसके साथ ही जान से मारने की नीयत से उन पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य व्यक्तियों को भी चोटें आईं थीं, जिन्हें उपचार के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शिकायत मिलते ही पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक निकेश कुमार ने मुख्य आरोपी सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान प्रीत, अजय, प्रदीप और हरदीप के रूप में हुई है.

पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड (accused of murder in Bhiwani) पर हासिल किया गया है. जांच इकाई के द्वारा रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है. वहीं, वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी को बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें:नूंह में ट्रक ड्राइवर की हत्या: ड्राइवर कल्याण संघ ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details