हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन - भिवानी पुलिस अलर्ट

भिवानी में कोरोना वायरस को बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन ने धरना और विरोध प्रदर्शन के दौरान भिड़ जुटाने पर रोक लगाई गई है. डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह का कहना है कि प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Police administration strict about corona virus in Bhiwani
भिवानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन

By

Published : Sep 3, 2020, 7:25 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना का कहर एक बार फिर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि लोगों द्वारा लापरवाही के चलते कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. पुलिस कर्मचारियों को लाहरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि नेताओं द्वारा भीड़ जुटाने पर भी रोक लगाई गई है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है. एक डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह लोगों को मास्क देकर महामारी के प्रति अलर्ट कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ पुलिस मोर्चा खोल हुए है.

भिवानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन

डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को हल्के में ना लें. उनका कहना है कि कोरोना के चलते लगातार लोगों की मौत हो रही है. इसलिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर निकलें. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि अब धरना और विरोध प्रदर्शन के दौरान 2-4 लोगों से ज्यादा होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान एक तरफ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिसके चलते कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करें तभी कोरोना महामारी को हराया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: सोहना: हैदराबाद की युवती को फेसबुक पर प्यार करना पड़ा महंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details