हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

14 से 20 तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा पीएम का जन्मदिन: सांसद धर्मबीर सिंह - service week bhiwani

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिन पर चलाए जाने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत बीजेपी के नेता और पदाधिकारी लोगों तक पहुंचेंगे.

PM's birthday will be celebrated as a service week from 14 to 20 in bhiwani
PM's birthday will be celebrated as a service week from 14 to 20 in bhiwani

By

Published : Sep 7, 2020, 4:07 PM IST

भिवानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन 14 से 20 सितंबर तक पूरे प्रदेश, जिला और बुथ स्तर पर सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा. सेवा सप्ताह कार्यक्रम को लेकर स्थानीय भगवती धर्मशाला में जिला अध्यक्ष शंकर धुपड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में भिवानी-महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह और पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को अवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिन पर चलाए जाने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत बीजेपी के नेता और पदाधिकारी लोगों तक पहुंचेगे. पूर्व पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकास के क्षेत्र में देश को नई दिशा देने का काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश हित में किए जा रहे कार्यों को विदेशों ने भी माना है.

जिला अध्यक्ष शंकर धुपड़ ने बताया कि सेवा सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है, पर कार्यक्रम 14 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेंगे. उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान दिव्यांगों को उनकी जरूतर की सामग्री, नेत्रहिनों को चश्में मुहैया कराने के साथ-साथ कोविड मरिजों की मदद के लिए प्लाजमा की व्यवस्था, रक्तदान शिवरों का आयोजन किया जाएगा.

साथ ही सीमित संख्या में कार्यकर्ता शारीरिक दुरी का ध्यान रखते हुए बुथों पर स्वच्छता और पौधरोपण अभियान चलाएंगे. गरीब बस्ती और अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे, कोविड गाइडलाइन के मद्देनजर वर्चुअल गोष्ठियां और मोदी के जीवन से जुड़ी स्लाइडें दिखाई जाएंगी. पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प करना, गावों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. बीजेपी जिला कार्यालय में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बदल गया मेट्रो में सफर करने का तरीका, बिना स्मार्ट कार्ड नहीं कर पाएंगे यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details