भिवानी: खिलाड़ियों का सम्मान होते आपने देखा होगा, लेकिन भिवानी में खिलाड़ियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया.
भिवानी: खिलाड़ियों की माताओं को किया गया सम्मानित - hindi taja samachar
खिलाड़ियों का सम्मान होते आपने देखा होगा, लेकिन भिवानी में खिलाड़ियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया.
खिलाड़ियों की माताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में बॉक्सिंग के क्षेत्र में संतोष माता राकेश, इन्दु माता पीयूष, बबीता माता नकुल, कलावती माता विशाल, ललिता माता मयंक, मीना देवी माता प्रशांत, कांता देवी माता नीतीश, ममता देवी माता साहिल, पुष्पा माता नीरज, उषा माता हर्ष, कान्ता माता सोभाग और कबड्डी के क्षेत्र में कमलेश माता ज्योति कुमारी, अनिता माता संदीप, नीलम माता नितिन को सम्मानित किया गया.