हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी शहर को आमजन के सहयोग से बनाया जाएगा हरा-भरा - भिवानी पौधारोपण अभियान

भिवानी जिला प्रशासन ने आमजन और सामाजिक संगठनों के सहयोग से शहर को हरा-भरा बनाने का बीड़ा उठाया है.

bhiwani Plantation campaign
bhiwani Plantation campaign

By

Published : Jul 28, 2020, 6:58 PM IST

भिवानी: पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़-पौधों का बहुत अधिक महत्व होता है. वृक्ष हमें न केवल ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि वर्षा की मात्रा को नियत्रित करने में भी वृक्ष का ही अधिक महत्व है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए भिवानी जिला प्रशासन ने शहर को हरा-भरा बनाने का बीड़ा उठाया है.

इसके लिए भिवानी जिला प्रशासन आमजन के सहयोग से भिवानी शहर को हरा-भरा बनाने का अभियान चलाने जा रहा है. अभियान के बारे में जानकारी देते हुए भिवानी रेडक्रॉस के सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेशानुसार जल्द शहर में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक वन बनाया जाएगा. जिसमें समाजिक संगठन या शहर का व्यक्ति पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी लेकर पौधारोपण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-भिवानी नगर परिषद द्वारा पकड़े गए बंदर हुए बेहाल, कौन सुनेगा इन बेजुबानों का दर्द?

ये अभियान आमजन के सहयोग से शहर को हरा-भरा करने के लिए चलाया जाएगा. इससे एक तरफ जहां पर्यावरण शुद्ध होगा वहीं दूसरी ओर शहर की सुंदरता में भी चार चांद लगेंगे. उन्होंने बताया कि अभियान के लिए जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, कार्यकर्ताओं, एनजीओ व्यक्तिगत रूप से सहयोग देने वाले व्यक्तियों से अपील की है कि वह रेडक्रॉस सोसाइटी में आकर संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details