भिवानी: पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़-पौधों का बहुत अधिक महत्व होता है. वृक्ष हमें न केवल ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि वर्षा की मात्रा को नियत्रित करने में भी वृक्ष का ही अधिक महत्व है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए भिवानी जिला प्रशासन ने शहर को हरा-भरा बनाने का बीड़ा उठाया है.
इसके लिए भिवानी जिला प्रशासन आमजन के सहयोग से भिवानी शहर को हरा-भरा बनाने का अभियान चलाने जा रहा है. अभियान के बारे में जानकारी देते हुए भिवानी रेडक्रॉस के सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेशानुसार जल्द शहर में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक वन बनाया जाएगा. जिसमें समाजिक संगठन या शहर का व्यक्ति पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी लेकर पौधारोपण कर सकते हैं.