भिवानी: जिला प्रशासन ने व्यापारियों और आमजन की सहायता से शहर को स्वच्छ बनाने की कवायद शुरु की है. शहर को स्वस्छ बनाने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. जिसके अंतर्गत घंटाघर से सराय चौपटा, बिचला बाजार से दादरी गेट तक के क्षेत्र को शामिल किया गया. बताया जा रहा है कि पायलेट प्रोजेक्ट के सफल होने पर इसे पूरे शहर में अमलीजामा पहनाया जाएगा.
शहर को गंदगी से मुक्त बनाने की ये योजना शुक्रवार को एसडीएम महेश कुमार की अध्यक्षता में व्यापारियों और नगर परिषद प्रशासन के साथ मिलकर तैयार की गई है. एसडीएम ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे शहर को स्वच्छ बनाने में प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि आमजन और व्यापारियों के सहयोग के बिना शहर को गंदगी से मुक्त बनाने की कल्पना नहीं की जा सकती.
भिवानी को स्वस्छ बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट तैयार वहीं इस दौरान व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. एसडीएम ने कहा कि दुकानों और रेहडिय़ों के सामने गंदगी और फ्रूट का कचरा होने से पशु आते हैं. जिससे हादसे होने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी वर्ग और आमजन सहयोग दें तो शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सकता है.
बैठक में विचार-विमर्श के बाद घंटाघर से दादरी गेट तक के क्षेत्र को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शामिल किया गया है. यहां पर दुकानदारों से अपील की गई है कि वे कूडा-कचरा सडक़ पर न फेंके और कचरे को डस्टबीन में डालें. एसडीएम ने कहा कि प्रतिदिन करीब दस बजे नगर परिषद के टिपर शहर में घंटाघर से दादरी गेट तक के क्षेत्र में जाएंगे और यहां से हर दुकान के सामने से कचरे का उठान करेंगे. एसडीएम ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वे दुकानों के सामने कचरा न डालें. उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:बेहद संघर्ष भरा रहा रानी रामपाल का सफर, कोचिंग और किट के लिए भी नहीं थे पैसे